
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अधीन पढ़ने वाले थाना khundian के अंतर्गत मंझीन एक महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया जैसे ही इस घटना का पुलिस को पता चला तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया और लड़की के मायके वालों को ससुराल वालों के व्यान ले लिए
मरने वाले की पहचान प्रियंका कुमारी पति पंकज कुमार निवासी बल बगडू के रूप में हुई है मृतका के पिता अमर चंद निवासी मरियाना ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले दहेज़ लिए प्रताड़ित करते रहते थे
डीएसपी ज्वाला जी ने कहा कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर पंकज के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना शराब पीकर मारपीट करने के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को शनिवार देहरा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवा दिया है मृतिका के अंतिम संस्कार के लिए कोई अन्य अप्रिय घटना ना हो इसलिए धर्मशाला से अतिरिक्त पुलिस को बुला लिया है बताया जा रहा है कि महिला 6 महीने का बेटा भी है