पड़ोसन के साथ होटल में रंगरलिया मना रहा था पति अचानक पहुंची पत्नी और मचा हड़कंप

1014
पड़ोसन के साथ होटल में रंगरलिया मना रहा था पति अचानक पहुंची पत्नी और मचा हड़कंप
पड़ोसन के साथ होटल में रंगरलिया मना रहा था पति अचानक पहुंची पत्नी और मचा हड़कंप

जब एक पत्नी ने अपने  पति को ग्रीन एवेन्यू के नजदीक  अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़ लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस की तरफ से टालमटोल करने पर महिला के पक्ष में किसान यूनियन भी आ गई है थाना सिटी के समक्ष धरना लगा दिया जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कांग्रेसी वर्कर भी है

 जैसे ही पुलिस ने महिला से भी जांच पड़ताल की तो महिला ने बताया कि 12 साल पहले उसका विवाह हुआ था और उसका मेरे साथ दूसरा विवाह था उसकी पहली पत्नी की  मौत हो गई थी और कुछ समय बाद मुझे परेशान करने लगा और कहता था कि मेरा तो कुछ नहीं बिगाड़ सकती   पूरी थाने में चलती है और मुझे जबरदस्ती घर से निकाल दिया और उसके साथ पड़ोसन के साथ भी थे उसने बताया कि वह पड़ोसियों के साथ रंगरलिया मनाने के लिए बरनाला के एक होटल में आया था तो  तो मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया महिला ने यह भी बताया है कि उसके पास रिवाल्वर भी है उसके पूरे परिवार को खतरा है