शिमला जिले के निर्वाह में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है निरवा की पहाड़ी दरकने से मलबे के नीचे दो महिलाओं के दबने से मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए सूत्रों से पता लगा है कि नेरवा से 10 किलोमीटर की दूरी पर अचानक पहाड़ी से चट्टाने और मलबा गिर गया कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई मगर 7 लोग मलबे के चपेट में आ गए