शिमला जिले के मेलवा में लैंडस्लाइड, 5 लोग घायल, दो की मौत

1104

शिमला जिले के निर्वाह में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है निरवा की पहाड़ी दरकने से मलबे के नीचे दो महिलाओं के दबने से मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए सूत्रों से पता लगा है कि नेरवा से 10 किलोमीटर की दूरी पर अचानक पहाड़ी से चट्टाने और मलबा गिर गया कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई मगर 7 लोग मलबे के चपेट में आ गए