हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में 27 वर्षीय एक निजी होटल मालिक तथा उसके दो बेटों पर नौकरी दिलाने के बहाने जबरन जिस्मफिरोशी का धंधा करवाने का आरोप लगाया है। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित पुलिस थाना डमटाल के तहत आते जेके इंटरनेशनल होटल का है|
आरोपितों की पहचान होटल मालिक जनक राज तथा उसके दोनों पुत्र आकाश व विजय के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस में दी शिकायत में 27 वर्षीय युवती ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी। इस दौरान उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिस पर बात कर रहे शख्स ने उसे बताया कि उसका नंबर जॉ डॉट कॉम से लिया गया है।
इस दौरान एक होटल में उन्हें बतौर रिसेप्शन में अच्छे वेतन के साथ नौकरी देने की बता कही गई। इस पर उक्त युवती गुरुग्राम से पठानकोट चक्की पुल पर 10 अप्रैल को सुबह पहुंच गई। जहां बाइक सवार एक युवक उसे होटल में नौकरी दिलाने की बात कहते हुए डमटाल पहाड़ियों पर स्थित जेके इंटरनेशनल होटल ले गया।
लड़की का कहना है कि होटल के मालिक है ना उसे रिसेप्शन पर नौकरी देने की बात करने के बाद से कहा कि आराम कर लो लड़की का कहना है कि होटल में अन्य चार लड़कियां भी मौजूद थी थोड़ी देर बाद लड़कियों के होटल के मालिक ने कमरे में बंद कर दिया और उन्हें जिस्मफरोशी का धंधा करते हुए ग्राहक को लेकर कमरे में पहुंचा के बाद लड़कियों के साथ जबरदस्ती करने लगा|
लड़की का है कि वहां से भागने का प्रयास किया तो होटल के मालिक ने उसे पकड़ लिया और फिर कमरे में कैद कर दिया उसके बाद लड़की ने किसी तरह अपने परिजनों से बात की और सारी बात बता दी इसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मशाला बलदेव दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम होटल में सर्च अभियान करने पहुंची।
इस दौरान उन्होंने होटल के बेसमेंट से शिकायतकर्ता को बरामद किया। इसके अलावा होटल में मौजूद अन्य चार लड़कियों को भी पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है।
जानकारी देते हुए DSP नुरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि डमटाल स्थित जेके इंटरनेशनल होटल के मालिक जनक राज, उसके दोनों बेटे आकाश व विजय के खिलाफ थाना डमटाल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।