हिमाचल प्रदेश कांगड़ा के उपमंडल गगरेट के एक सरकारी स्कूल में साइंस टीचर पर छात्रा से अश्लील बातें करने का आरोप लगे है। मामले को लेकर छात्रा की माता ने पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अध्यापक पर पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि मेरी बेटी गगरेट क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ती है।
छात्रा को पढ़ाने वाला साइंस टीचर अक्सर बेटी से अश्लील बातें करता है। बेटी के बात न करने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी भी देता है। बेटी की जानकारी के बाद मां ने पुलिस को अध्यापक के खिलाफ शिकायत दी है।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगामी जांच की जा रही है।अभी तक साइंस टीचर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है