हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक लड़की के साथ चाकू की नोक पर दुराचार किया गया मिली जानकारी से पता चला है कि लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई और अपनी सारी आपबीती घटना सुनाई | लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
जानकर से पता चला है कि लड़की कुल्लू जिले से है और मैं यहां पर बद्दी में जॉब करती है कुल्लू जिले की 23 वर्षीय युवती अपनी सहेली के साथ अपने कमरे जा रही थी। सोमवार सांय छह बजे युवती अपनी सहेली के साथ उद्योग के पीछे से जा रही पंगडंडी के रास्ते से अपने कमरे जा रही थी। कंपनी से कुछ ही दूरी पर इन युवतियों को एक व्यक्ति मिला जिसने इनसे रास्ते के बारे में पूछा। जिस पर उन दोनों ने उसे रास्ते के बारे में जानकारी दी। इस बीच उक्त व्यक्ति ने जेब से चाकू निकाल कर युवती की गर्दन पर रख दिया। और दूसरी को कहा कि अगर शौर मचाया तो वे उसकी जान ले लेगा।
इस दौरान वह व्यक्ति पीड़ित युवती को झाड़िय़ों में ले गया। जैसे ही वह उसे लेकर गया तो दूसरी युवती वापस कंपनी पहुंची और वहां पर उसने शौर मचाया। कंपनी के कुछ लोग इकट्ठे हो कर जब तक मौके पर पहुंचे तब तक उक्त व्यक्ति दुराचार को अंजाम देकर फरार हो गया। उसने बताया कि वह उक्त व्यक्ति को नहीं जानती है। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।