पुलिस थाना भवारना के तहत पड़ते काहनपट्ट में सोमवार सुबह साढ़े सात बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम के पालमपुर डिपो की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सदवां निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है, जबकि चालक व परिचालक समेत 11 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें टांडा में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक निगम की बस सदवां से पालमपुर के लिए साढ़े सात बजे निकली थी। सदवां के चार किलोमीटर अागे जाकर काहनपट्ट में चालक ने बस अनियंत्रित होकर पलट गई।