हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के संगाहन गांव की एक महिला ने सास और पति पर तंग करने और मारपीट करने का आरोप लगाये हैं. बुधवार को महिला ने इसकी शिकायत महिला पुलिस थाना मंडी में दर्ज करवाई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है.
32 वर्षीय विवाहिता निवासी सुंदरनगर जिला मंडी ने बताया कि उसकी शादी भीम सिंह के साथ चार माह पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति और सास उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करते रहते हैं.
महिला ने शिकायत में दर्ज करवा दर्ज करवाया 9 जुलाई को उन्होंने उसके साथ मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.