हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले लाडू में एक बाइक दुर्घटना हो गई जिसमें एक नौजवान युवक की मौत हो गई जानकारी से पता चला है कि युवक की उम्र 21 वर्ष की है और उसका नाम Abhu बताया जा रहा है ग्राम पंचायत नालियां बल्हारा से संबंध रखता है जैसे कि लोगों को घटना का पता चला आसपास के लोग तुरंत इकट्ठे हो गए और घटनास्थल की ओर दौड़े जब उन्होंने देखा कि रोड से काफी दूर नीचे जाकर गिरा है तो एक दूसरे की मदद से नीचे उतरे और शव बाहर निकाला जैसे ही की लोगों ने देखा तो सारे लोग देखकर दंग रह गए कि अभी तो यह नौजवान ही था