हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक HRTC बस और जीप की टक्कर हो गई है टक्कर इतनी जोर की थी दोनों का काफी नुकसान हुआ है परंतु खुशी की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई | यह घटना शनिवार को धरोट-शलूमना मार्ग हुई है | मिली जानकारी से पता चला है कि जब यह घटना हुई तो बस में लगवा दो दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे | जैसे ही घटना का पता चला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया और सवारियों से भी पूछताछ की की घटना का मुख्य कारण क्या था