शहादत दो आतंकियों को मारकर शहीद हो गया हिमाचल का 28 वर्षीय वीर जवान

208
शहादत दो आतंकियों को मारकर शहीद हो गया हिमाचल का 28 वर्षीय वीर जवान

कश्मीर घाटी के पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ के दौरान हिमाचल प्रदेश का 28 वर्षीय बेटा वीरगति को प्राप्त हुआ है। मां भारती की रक्षा में मुठभेड़ के दौरान लाल पवन कुमार ने बहादुर की परिचय दिया। मुठभेड़ में शहादत प्राप्त कर ली।रामपुर उपमंडल में 28 वर्षीय बेटे की शहादत की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।  परिवारों का रो रो कर बुरा हाल हो गया | 

मिली जानकारी से पता चला है कि शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से शिमला तक हवाई मार्ग से लाया जाएगा। फिलहाल प्रशासन को ये जानकारी है कि शहीद के घर पर माता-पिता हैं। बुधवार को शहीद पवन कुमार का सराहन तहसील के किन्नू पंचायत के पीथ्वी गांव में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।