युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में शहीद सुरेंद्र ढटवालिया की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव सठवीं पहुंची।जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो पूरे गांव में जनसैलाब दौड़ा हर तरफ रोने की आवाज आ रही थी जब मां ने अपने बेटे का मुंह देखा तो मैं बेहोश हो गई | जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके श्मशान घाट ले जाया गया जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन को अंतिम विदाई दी गई|
शरीर को मुख्य अग्नि उनकी बेटी दी हर तरफ आंखों में आंसू थे शहीद जवान अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम कुमारी एवं दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए हैं। मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में तीन जवानों की मौत हो गई थी। इस विस्फोट में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के सुरेंद्र ढटवालिया भी शहीद हो गए थे|