चंडीगढ़-मनाली एनएच (NH) पर मंडी और कुल्लू के बीच शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 4:00 बजे साफ मौसम में हणोगी मंदिर के पास चलती कार पर पहाड़ी का मलबा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गाड़ी में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। गाड़ी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है। मृतक कुल्लू में लोक निर्माण विभाग में जेई (J E) के पद पर तैनात था।
जैसे ही घटना का पता चला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और 108 कॉल कर दी ,गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि
मृतक की पहचान 30 वर्षीय रवि कुमार पुत्र राज कुमार निवासी छतर भद्रवाड़ सरकाघाट के रूप में हुई है। घायलों की पहचान 39 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र राम कृष्ण गहरा सरकाघाट और 40 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र रूप लाल निवासी भद्रवाड़ के रूप में हुई है। दोनों घायल कुल्लू में महेंद्रा फाइनांस में कार्य करते हैं और मंडी की तरफ आ रहे थे। उधर, घटना के बाद सरकाघाट में मातम पसर गया है।