खुशियां बदली मातम दो भाईयों की दर्दनाक मौत, बिजली के खंभे से टकराई थी कार

534
खुशियां बदली मातम दो भाईयों की दर्दनाक मौत, बिजली के खंभे से टकराई थी कार

 हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई नए साल की खुशियां मातम में बदल गई घटना का मुख्य कारण धुंध  बताया जा रहा है टीकरी गांव निवासी शुभम ओर उसकी बुआ के लड़के वसंत विहार निवासी अजय की कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा कार के ऊपर ही गिर गया।

खंबा गिरने से दोनों कार में दोनों की मौके पर मौत हो गई   जैसे ही घटना का पता चला पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई हो बिजली विभाग को सूचित कर दिया पुलिस ने बिजली कर्मियों की सहायता से को हटवाया और दोनों मृतकों को बाहर निकाला   और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जैसी ही परिजनों को पता चला सुनकर रो रो के बुरा हाल हो गया और नए साल की खुशियां मातम में बदल गई |

पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को रोडसाइड किया और हाईवे को चालू करवाया काफी देर से लगा हुआ था