हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां पर एक पति पत्नी है एक साथ जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया मिली जानकारी से पता चला है कि 1 साल पहले ही शादी हुई थी आपको बता दें कि यह खबर जिले के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं गांव की है
दोनों मरने वालों की पहचान विनोद कुमार व विनोद कुमार पुत्र विक्रम सिंह गांव बेहड़वीं डाकघर सुलखान तहसील भोरंज के रूप में हुई है। विनोद कुमार राज्य बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर सेवारत था। दोनों ने बुधवार रात को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी तबयीत बिगड़ गई।
घर वालों को जब दोनों के जहरीला पदार्थ निगलने की बात का पता चला तो वे उन्हें सिविल अस्पताल भोरंज ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया। हमीरपुर मेडिकल कालेज में उनकी नाजुक हालत को देखकर बेहतर उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।
जहां गुरुवार देर रात दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।