अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे एक परिवार की कार और ट्रक की दी जोरदार टक्कर, एक महिला की मौके पर ही हुई मौत, तीन अन्य घायल

619
अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे एक परिवार की कार और ट्रक की दी जोरदार टक्कर, एक महिला की मौके पर ही हुई मौत, तीन अन्य घायल

हिमाचल प्रदेश में NH -205 चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर गरामौडा में गुरुवार की देर रात एक यूपी नंबर के कैंटर ने दो वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी और फिर खुद आगे जाकर पलट गया। आपको बता दें कि इस कैंटर ने पहले कार को टक्कर मारी और उसके बाद एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी। वहीं आपको बता दें कि इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मंडी जिले के गाहर के रहने वाले चार सदस्य कार में सवार होकर परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने पर उसकी अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे थे। इसी के साथ कार सवार अन्य घायलों को उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस हादसे के बाद सेब से भरा हुए इस यूपी नंबर के कैंटर का चालक हादसे के बाद फरार हो गया। इसी के साथ इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची और अब इस हादसे की छानबीन कर रही है।