हिमाचल प्रदेश दर्दनाक हादसा चालक की लापरवाही से एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त परिवार के 7 लोग थे सवार

961
हिमाचल प्रदेश दर्दनाक हादसा चालक की लापरवाही से एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त परिवार के 7 लोग थे सवार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार को 2:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया बताया जा रहा है कि एक गाड़ी पटियाला शहर के 7 लोगों को लेकर आ रही थी NABAAI PUL के पास चालक की लापरवाही से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई सभी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में 2 बच्चे भी शामिल थे बताया जा रहा है यह लोग पटियाला से सरकाघाट के किसी चंडी गांव में शोक जताने के लिए जा रहे थे लेकिन उनका खुद का ही अर्जेंट हो गया

जैसे ही घटना का पता चला लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और अपने-अपने वाहनों में घायलों को सरकाघाट के अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहां पर डॉक्टरों की हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेर्चोवंक रेफर कर दिया घायलों की पहचान प्रीति (54 ) पत्नी प्रीतम, YADAVI (12) पुत्री सुरेंद्र, प्रीतम (55) , महिंदर सिंह (30) , मीरा देवी (54), साथ्विका (1) और सोनम (28)
के रूप में हुई है