हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में एक 44 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ससुराल में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया | जैसे ही घटना का पता पुलिस को चला पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई हो और शव को अपने कब्जे में ले लिया पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया
मिली जानकारी अनुसार थाना सुंदरनगर के अंतर्गत राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह ने अपने ससुराल देहरी नजदीक महामाया मंदिर सुंदरनगर में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।
मृतक राजेश कुमार 26 अक्तूबर को अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपने ससुराल सुंदरनगर आया था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसका इलाज चला हुआ था। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की.
पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर रही है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।