लव के चलते हुई थी चंबा के युवक की हत्या पति पत्नी सहित तीन लोग गिरफ्तार

1666
लव के चलते हुई थी चंबा के युवक की हत्या पति पत्नी सहित तीन लोग गिरफ्तार
लव के चलते हुई थी चंबा के युवक की हत्या पति पत्नी सहित तीन लोग गिरफ्तार

 नालागढ़ के  के किनारे झाड़ियों में एक बोरी में सब मिला था जैसे सारे नालागढ़ शहर में दहशत फैल गई थी इस घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है और पति पत्नी सहित और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जैसे ही पुलिस ने आरोपियों से जांच शुरू की चोरों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि 2 दिनों की प्लानिंग कर के ही युवक को मारा था   मरने वाले की पहचान नरेंद्र कुमार विक्की कुमार पुत्र व्यास के निवासी इंसा   तहसील सलोनी  जिला चंबा के रूप में हुई है

 आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि प्रेम के चलते हत्या की गई थी आरोपियों की पहचान संजय शर्मा किशोर कुमार दूसरा रूप मनदीप सिंह  उत्तर छतर सिंह निवासी कोर्स सुशील धर्मकोट जिला मऊ मोगा के रूप में हुई है